Sex करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें
संभोग करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें
अक्सर ऐसा देखा गया है की अधिकांश पुरुष,
स्त्री को सेक्स में पूर्ण आनंद या चरम सुख की प्राप्ति करवाने में असफल
रहते है और यही उनकी चिंता का एक बड़ा कारण भी होता है. एक सर्वे में पता
लगाया गया है की पुरुष औसतन हर सातवें सेकंड सेक्स के बारे में ही सोचता
है. आइये जानते है क्या टिप्स अपनाने चाहिए पुरुष को अपनी पार्टनर को सेक्स में सम्पूर्ण सुख प्राप्त करवाने के लिए सेक्स के बारे में निम्नलिखित है :-
- जहाँ तक संभव हो टाइमिंग बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार की मेडिसिन या दवा का उपयोग कभी भी न करें.
- पुरुष को हर बार सेक्स को यादगार बनाने की कोशिश करनी चाहिए.
- स्खलन के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए और लिंग को किसी कपडे या तौलिये से पौंछ लेवें पानी से हाथोंहाथ न धोवें.
- संभोग के
तुरंत बाद एक गिलास थोडा गर्म दुध या गुड़ खा लेना चाहिए इससे आपके अन्दर
कभी कमजोरी नहीं आएँगी. सेक्स के पूर्व लेसदार कतरा निकले तो उसकी तरफ
ध्यान न दे, वह मज्जी होती है, उसको देखकर वहम करोगे तो लिंग सिकुड़
जायेगा.
- सेक्स से पूर्व वीर्य ज्यादा गुदगुदी होकर निकल जाता है तो इसका इलाज अति शीघ्र करवाएं
- सेक्स यदि बहुत दिनों बाद किया जाये तो जल्दी वीर्यपात हो जाता है, इसे कमजोरी न समझें. दूसरी बार सबकुछ ठीक हो जाता है.
- वक्त पर
जोश आता है और उसके बाद लिंग सिकुड़कर बहुत छोटा नजर आने लगे तो कोई परवाह न
करें, वहम नहीं करें, लम्बे और मोटे के चक्कर में पड़कर पैसा बर्बाद नहीं
करें.
- यदि वीर्य
जल्दी स्खलित होने वाला हो तो आदमी यह कोशिश करें की वह स्त्री के ऊपर की
तरफ हो और अपनी Sex क्रिया को कुछ छण के लिए रोककर फिर दोबारा संभोग शुरू
करें.
- पूरी रात स्त्री के साथ इक्कठे या चिपक कर नहीं सोवें.
आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं......
No comments